Site icon 24 News Update

गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हाईवे लूट गैंग “टाईगर बाबा-425” का एक और शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो वारदातों का खुलासा

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 27 जून — जिले की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले कुख्यात “टाईगर बाबा-425” गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर गैंग की आपराधिक गतिविधियों की परतें खोल दी हैं। गिरफ्तार अजय उर्फ अजीत उर्फ अज्जु (20 वर्ष) निवासी खाटीकमदी, थाना बाघपुरा, ने पूछताछ में दो लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
इससे पहले इसी प्रकरण में गैंग के तीन अन्य सदस्य — नितेश उर्फ कूका, ललित उर्फ ललिया और कैलाश खराड़ी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा आरपीएस के सुपरविजन व गिर्वा वृत्ताधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में यह कार्यवाही अंजाम दी गई।
गोवर्धनविलास पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क से लूटपाट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
वारदातों का विवरण:
पहली घटना – 8 मई 2025:
पीड़ित विकेश मीणा (18 वर्ष) निवासी बांरा फला बरोटी, थाना टीडी, स्कूटी से उदयपुर आते समय बारापाल और खरपीणा घाटी के बीच नकाबपोश बदमाशों ने तलवार से हमला कर स्कूटी और मोबाइल लूट लिया। इस मामले में प्रकरण संख्या 166/25, धारा 309(4), 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दूसरी घटना – 21 अप्रैल 2025:
पीड़ित हरिशंकर मीणा (19 वर्ष) निवासी पाटिया फला सोरा, थाना टीडी, मोटरसाइकिल से उदयपुर आते समय काया स्थित होटल चरणकमल के पास उण्डावेला में नकाबपोश लुटेरों ने रास्ता रोक मारपीट कर उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया। इस मामले में प्रकरण संख्या 152/25, धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ था।
गैंग का गठन और उद्देश्य:
गिरफ्तार अजय ने पूछताछ में बताया कि प्रवीण सिंह उर्फ टाईगर, आर्यन, जीवन उर्फ जेडी, और दिनेश कुमार नामक युवकों ने मिलकर करीब 4 साल पहले “टाईगर बाबा-425” नामक गैंग बनाई थी। ये अपराधी सोशल मीडिया पर “425” टाइटल नेम से फर्जी अकाउंट्स और ग्रुप्स बनाकर आपराधिक गतिविधियों के वीडियो और फोटो अपलोड करते थे, जिससे अन्य युवा प्रभावित होकर गैंग से जुड़ते जा रहे थे। गैंग का मकसद था महंगी जीवनशैली, नशा और मौजमस्ती के लिए लूटपाट कर संसाधन जुटाना। ये लोग सूनसान रास्तों पर राहगीरों को हथियार दिखाकर मोबाइल, नकदी, गहने और वाहन लूटते थे। लूट के बाद सभी मिलकर पार्टी करते थे।
पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई:
गोवर्धनविलास थानाधिकारी श्री दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दोनों वारदातों की गंभीरता को देखते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सूचना संकलन के दौरान अजय और उसके साथियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई। सख्ती से पूछताछ पर अजय ने लूट की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
अजय उर्फ अजीत उर्फ अज्जु, पिता शंकरलाल खराड़ी, उम्र 20 वर्ष, निवासी खाटीकमदी, थाना बाघपुरा, जिला उदयपुर
पहले से गिरफ्तार अन्य आरोपी:
ललित उर्फ ललिया उर्फ लाला, पिता देवीलाल, निवासी सरादीत, थाना बाघपुरा
नितेश उर्फ कुका लिम्बात, पिता बाबुलाल, निवासी करनाउवा, थाना खेरवाड़ा (हिस्ट्रीशीटर)
कैलाश खराड़ी, पिता गणेश, निवासी नेणबारा जाबला फला, थाना बाघपुरा
पुलिस टीम:
प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक
नरेश कुमार, कानि 2468
शैतानराम, कानि 3162
कमलेश कुमार, कानि 2456
लोकेश रायकवाल, साइबर सेल

Exit mobile version