24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित 11 दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला का शुभारम्भ सोमवार को सांय 7.30 बजे मेला आयोजन समिति के संरक्षक, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मोली बंधन खोलकर किया। अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इससे पूर्व नवरात्री के पावन अवसर पर दशहरा मेला प्रांगण में अशोक वाटिका स्थित श्री महादेव मंदिर पर सोमवार को प्रातरू 10 बजे नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने सपत्निक विधि विधान से पूजा अर्चना कर नवरात्रि घट स्थापना की।
राष्ट्रीय दशहरा मेला के विधिवत शुभारम्भ के साथ ही पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री रामलीला मंच पर श्री राम चरित मानस ग्रंथ की पूजा अर्चना कर श्री रामलीला के मंचन को आरम्भ करवाया। इस अवसर पर श्री बजरंग मंडल नागौर के संचालक ने अतिथियों के द्वारा प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर श्री रामलीला मंचन आरम्भ करवाया।
राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 घट स्थापना के साथ हुआ नवरात्रि व राष्ट्रीय दशहरा मेले का आगाज, विधायक कृपलानी ने मोली बंधन खोलकर किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का विधिवत शुभारम्भ

Advertisements
