कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। नवरात्रि पर्व प्रारम्भ होने के साथ ही निंबाहेड़ा को ख्याति प्राप्त पहचान दिलाने वाले मशहूर राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 का शुभारम्भ गुरुवार सांय 7.30 बजे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने अपने सुपुत्र ध्रुविन आंजना ने मौली बंधन खोलकर कर शुभारम्भ किया।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि दशहरा मेला प्रांगण के मुख्य गेट पर मेला का शुभारंभ पूर्व मंत्री आंजना ने अपने सुपुत्र ध्रुविन आंजना मौली बंधन खोलकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका एवं मुख्य मेला समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा सहित नगर पालिका के पार्षद एवं मेला समितियों के संयोजक, सदस्य, नगर पालिका के कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मेला उदघाटन से पूर्व अतिथियों का नगर पालिका प्रशासन द्वारा उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

