24 News Update. rajasmand राजसमंद के नाथद्वारा कस्बे में चार दिन पहले हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना का विवरण
श्रीनाथजी मंदिर थाना इंचार्ज समीर सेन के अनुसार, 2 मार्च की शाम गणेश टेकरी पर चार दोस्त—अक्षय कुमावत, वसीम उर्फ कालू, अजय वैरागी उर्फ पक्या और शिवम उर्फ मिथलेश गुर्जर—बैठे थे। बातचीत के दौरान शिवम और वसीम ने अजय को पिस्टल चलाने के लिए उकसाया, जिसके बाद अजय ने अक्षय कुमावत की ओर गोली चला दी। गोली अक्षय के गले में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
घायल अक्षय कुमावत के भाई सागर कुमावत (26) ने 3 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- शिवम उर्फ मिथलेश गुर्जर (22), निवासी गुर्जरपुरा
- अजय वैरागी उर्फ पक्या (23), निवासी धोइंदा
- वसीम उर्फ कालू (19), निवासी गरीब नवाज कॉलोनी
फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

