24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। हथियार सप्लाई की गुप्त सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई मंगलवार को मुठभेड़ में बदल गई। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हथियारों के साथ पहुंचे थे बदमाश, पुलिस पर की फायरिंग
मामला सुबह का है जब प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर को सूचना मिली कि चार बदमाश हथियारों के साथ क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली पुलिस वाहन को लगी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ सिकंदर
पुलिस ने जवाब में दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली सिकंदर के बाएं पैर में लगी। उसके साथ मौजूद तीन अन्य बदमाश—जगदीश कुमावत, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को हथियारों के साथ बड़ी वारदात की फिराक में बताया जा रहा है।
कोबरा गैंग के लीडर को बनाना चाहते थे निशाना
थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश कोबरा गैंग के लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के दो अन्य व्यक्तियों को निशाना बनाने की योजना में थे। समय पर हुई गिरफ्तारी से एक संभावित बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।
एसपी मौके पर पहुंचे, पूरे जिले में नाकाबंदी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिले भर में नाकाबंदी की गई है। अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
भीलवाड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी घायल, बड़ी वारदात से पहले चार बदमाश गिरफ्तार

Advertisements
