Site icon 24 News Update

ओह माई लॉड…..राजस्थान हाईकोर्ट की कैंटीन में सड़ी गली सब्जियां, एक्सपायरी डेट के मसाले, नहीं मिला फूड लाइसेंस, जागो वकीलों जागो…..अपने यहां भी कहीं ऐसा तो नहीं….

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट परिसर की आज कैंटीनों और दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में सरकारी कैंटीन और दुकानों पर कार्रवाई में कैंटीन में सड़े गले आलू प्याज एक्सपायरी डेट के मसाले, जंग लगे मसाला दानी, बेसन में पड़ी हुई इल्लियां, दीवारों पर गंदगी मिली। राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी मौजूद थे। ओझा ने मीडिया से कहा कि राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा की ओर से हाईकोर्ट परिसर में चल रही कैंटीनों की जांच के लिए लिखा था। इसके बाद टीम की ओर से जांच की गई। कोर्ट परिसर की सरकारी कैंटीन में हर जगह गंदगी का अंबार था। खाने में यूज की जाने वाली सब्जियां सड़ी गली मिली। इसमें खराब और गंदा तेल, गंदे बर्तन इस्तेमाल किए जा रहे थे। गंदी दीवारों पर राष्ट्र ध्वज लगाकर उसे भी धुएं में काला किया जा रहा था।
दुकानों और कैंटीनों में 10 से 12 घरेलू गैस सिलेंडर मिले। जयपुर कलेक्टर को सूचना देकर इन सभी सिलेंडरों को जप्त करवाया गया। परिसर में जितनी भी कैंटीन व चाय पानी की दुकानें थी किसी के पास भी फूड लाइसेंस नहीं मिला। खाने में मिलाने के लिए हानिकारक रंग मिले। एक दुकानदार के यहां कोरोना काल की खराब नमकीन मिली। ओल्ड साहू रेस्टोरेंट में चटनी में डालने वाले कलर्स मिले। फूड लाइसेंस नहीं मिला। पांच घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए। चटनी में डालने के लिए हरे और लाल कलर का इस्तेमाल किया जा रहा था। रेस्टोरेंट में 2 साल से भी अधिक पुरानी नमकीन रखी थी जिससे बदबू आ रही थी। सरकारी रॉयल कैंटीन में एक्सपायरी डेट की मेयोनेज़ इस्तेमाल की जा रही थी। कैंटीन के रसोईघर में राष्ट्रीय ध्वज लगा था जहां गंदगी के अंबर फैले हुए हैं। मसाले एक्सपायरी डेट के मिले। कैंटीन में सड़े आलू देखकर वकीलों के होश फाख्ता हो गए। कैंटीन में जंग लगे हुए डब्बे में कीड़े लगे बेसन रखे थे। कैंटीन में चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई थी।

Exit mobile version