24 News Update उदयपुर, 7 जुलाई। नाहर ओसवाल संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह एक आत्मीय, उल्लासपूर्ण और पारिवारिक वातावरण में बलीचा स्थित एक रिसॉर्ट में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष नंदलाल नाहर ने की। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने समाज की एकजुटता और आपसी स्नेह के ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताते हुए सभी सदस्यों से इन आयोजनों में नियमित सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम के विविध मनोरंजनात्मक सत्रों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। किरण नाहर और शिल्पा नाहर के सान्निध्य में आयोजित गेम्स, डांस, जल क्रीड़ा, हास्य व्यंग्य और अन्य रोचक गतिविधियों ने सभी को आनंद और स्मृतियों से भर दिया। पूरे आयोजन में आपसी आत्मीयता और पारिवारिक जुड़ाव की अद्भुत झलक देखने को मिली। संस्थान के सचिव महावीर नाहर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रिय सहभागिता बनाए रखने का आग्रह किया, जिससे संस्था में पारस्परिक प्रेम और संगठनात्मक मजबूती बनी रहे।
संचालन और सहभागिता
कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रवीण नाहर और जितेंद्र नाहर ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शोभाग नाहर, सुरेश नाहर, अशोक नाहर, मनीष नाहर, राजेश नाहर, ललित नाहर, चंद्र सिंह नाहर, महेश नाहर, संजय नाहर सहित अनेक परिवारजन सपरिवार उपस्थित रहे।
आगामी बाहरी भ्रमण की घोषणा
समारोह के अंत में संस्थान द्वारा आगामी माह में एक बाहरी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई, जिसमें सभी से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की गई।
नाहर ओसवाल संस्थान उदयपुर का स्नेह मिलन समारोह उत्साह, उमंग और अपनत्व के संग सम्पन्न

Advertisements
