Site icon 24 News Update

नागौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश,एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। नागौर पुलिस ने हनीट्रैप मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने के साथ 50 लाख की और मांग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश और एसएचओ कोतवाली वेदपाल विराण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। लगभग 20-25 दिन पहले यह घटना हुई थी। प्रार्थी विनोद सांखला (44) निवासी हाउसिंग बोर्ड ने रविवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह होश में नहीं रहा।
इसी दौरान आरोपियों ने परिवादी की अश्लील वीडियो बना ली। 20-25 दिन बाद आरोपियों ने परिवादी को कॉल कर धमकी दी कि यदि उसने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी, जिससे उसकी छवि समाज में खराब हो जाएगी। आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग के जरिए पहले ही ₹4 लाख हड़प लिए थे और बाद में ₹50 लाख की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने तत्काल दबोचा गिरोह
थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और प्रकरण में संगठित गिरोह के रूप में आपराधिक गतिविधि की धाराएँ जोड़ीं। जांच के दौरान पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों महेन्द्र माली पुत्र शैतानराम (27) निवासी बागनाडा थानामूण्डवा, हरेन्द्र माली पुत्र पन्नालाल (30) निवासी अतुसर बास थाना कोतवाली और आरती शर्मा उर्फ पूजा पत्नी विकास (20) निवासी गंगाशहर बाजार बीकानेर को कस्बा नागौर से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
नागौर पुलिस ने आमजन से ऐसे संगठित गिरोहों से सावधान रहने की अपील की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें इस गिरोह के अन्य नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version