जयपुर 12 अक्टूबर। नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना कोतवाली और डीएसटी की संयुक्त टीम ने लगभग 55 लाख रुपये की कीमत वाली 274 ग्राम अवैध एमडी ड्रग जब्त करते हुए तीन अंतर-जिला तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कच्छावा ने बताया कि यह कार्रवाई रविवार को नागौर में इंदास रोड़ पर की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर परिवहन हेतु प्रयुक्त हो रही एक मारुति स्विफ्ट कार को इंटरसेप्ट किया और उसमें सवार तीन आरोपियों को दस्तयाब किया। जिनके पास भारी मात्रा में ड्रग मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी सुनिल विश्नोई पुत्र भागीरथर राम (28) व मनीराम विश्नोई पुत्र मांगी लाल (30) निवासी भेड़ थाना पांचौड़ी और रामधन विश्नोई पुत्र गोपीराम (53) निवासी अलाय थाना श्रीबालाजी नागौर है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनके नेटवर्क के संदर्भ में अनुसंधान किया जा रहा है।
यह शानदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार जतिन जैन आईपीएस और रामप्रताप विश्नोई आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में संपन्न हुई। टीम का नेतृत्व एसएचओ वेदपाल शिवराण ने किया। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल दिनेश स्वामी का विशेष योगदान रहा।
ऑपरेशन नीलकण्ठ को बड़ी सफलता : नागौर पुलिस ने जब्त की ₹55 लाख की 274 ग्राम एमडी ड्रग, तीन तस्कर स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार

Advertisements
