24 news Update उदयपुर। एलरो क्लब, उदयपुर में शुक्रवार की शाम संगीत और उत्सव से सराबोर रही, जब बहुप्रतीक्षित म्यूजिक प्रोजेक्ट ‘तूमेरा’ का भव्य लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी मौजूद रहे और पूरे आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गीत में प्रसिद्ध गायक खेत्ता खान की जादुई आवाज़ ने समां बांधा, वहीं भवयन खोखावत और आरव चौहान ने अपनी मधुर गायकी से दर्शकों को प्रभावित किया। गाने के बोल भवयन और आरव द्वारा लिखे गए हैं, जबकि संगीत संयोजन भवयन खोखावत, समर्थ जानवे और उनकी टीम ने किया। ‘तूमेरा’ को पारंपरिक धुनों और आधुनिक संगीत का अद्भुत संगम माना जा रहा है।
एलरो क्लब के महाप्रबंधक प्रणय बृजवासी ने कहा कि क्लब हमेशा नए और अनूठे प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहन देता रहा है। “‘तूमेरा’ हमारे लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि यह गीत उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर और समकालीन संगीत की सुंदर झलक पेश करता है।” गायक खेत्ता खान ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है। “हमने इसे पूरे जुनून से तैयार किया ताकि हर श्रोता इससे जुड़ सके। उदयपुर में इसका लॉन्च हमारे लिए विशेष रहा।”
इस प्रोजेक्ट के निर्माण में कई रचनात्मक नाम जुड़े—प्रोड्यूसर बंदिश 7, गीतकार भवयन खोखावत व आरव चौहान, संगीत एवं मास्टरिंग समर्थ जानवे / मार्तण्ड स्टूडियो, प्रोडक्शन निक (एमएनसी), प्रोजेक्ट हेड व क्रिएटिव असिस्टेंस शिवराज जैन स्वामी, कॉन्सेप्ट एंड डेवलपमेंट भवयन खोखावत, रोहित वर्मा और आरव चौहान, डीओपी निखल राज सिंह राठौड़ और पब्लिसिटी डिजाइन पोस्टर फेक्ट्री। लॉन्च कार्यक्रम ने संगीत, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार संगम प्रस्तुत किया। ‘तूमेरा’ अब सभी प्रमुख म्यूजिक और वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.