24 न्यूज अपडेट, उदयपुर । धनतेरस और दिवाली की भीड़ के बीच सब-सिटी सेंटर स्थित पटाखा बाजार में फैले अस्थाई अतिक्रमण पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शनिवार को सड़कों पर पसर रही दुकानों पर एक्शन लेते हुए 6 दुकानों के चालान काटे और बाहर रखा गया सामान जब्त किया। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर टेंट लगाकर अस्थाई रूप से स्टॉल बढ़ा लिए थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। निगम ने अब सभी को स्पष्ट हिदायत दी है कि आगे से दुकान के बाहर कोई स्टॉल नहीं लगाया जाएगा।
आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर की गई। टीम ने सब-सिटी सेंटर से इनकम टैक्स ऑफिस रोड तक फैले पटाखा बाजार में चाहत पटाखा, सिया पटाखा, न्यू लक्ष्मी पटाखा ट्रेडर्स, साईंराम पटाखा, सियाराम पटाखा समेत कई दुकानों पर कार्रवाई की। टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया। इस दौरान कई दुकानदारों ने कार्रवाई रुकवाने की गुहार भी लगाई, लेकिन निगम के दस्ते ने किसी की बात नहीं सुनी और सख्ती के साथ कार्रवाई पूरी की।
सब-सिटी सेंटर पर पटाखा व्यापारियों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 6 दुकानों का चलान

Advertisements
