Site icon 24 News Update

सड़क पर टेंट लगाकर किया अतिक्रमण, निगम ने दिए नोटिस,,,रामजी स्वीट्स,,,, जय भोले मिष्ठान भंडार..

Advertisements

यातायात बाधित करने वाले प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, आयुक्त ने फिर की अपील

24 News update उदयपुर। त्यौहारी सीजन में शहर की कई सड़कों पर दुकानों के आगे टेंट लगाकर मिठाई काउंटर व पटाखा बाजार जैसी गतिविधियाँ संचालित करने वाले व्यापारियों पर नगर निगम ने सख्ती दिखाई है। आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि ऐसे व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।


आमजन को हो रही भारी परेशानी

आयुक्त खन्ना ने कहा कि इन दिनों यातायात का दबाव पहले से अधिक है। ऐसे में दुकानों के बाहर 200 से 500 वर्गफीट तक टेंट लगाकर अतिक्रमण करने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न तो यातायात सुचारु रह पा रहा है और न ही पैदल चलने वालों को सुविधा मिल रही है।


इन प्रतिष्ठानों को मिले नोटिस

नगर निगम की ओर से जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए, उनमें शामिल हैं––

इन सभी प्रतिष्ठानों पर टेंट लगाकर अतिक्रमण करने और यातायात बाधित करने का आरोप है।


कानूनी प्रावधान और कार्रवाई

आयुक्त खन्ना ने बताया कि सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण करना राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 245 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इसके तहत––

इन सभी मामलों में नोटिस जारी कर चालान न्यायालय में पेश किए जाएंगे और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version