24 News Update उदयपुर, 9 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाह्न पर आयोजित खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान के तहत तीन माह तक चलने वाले सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को सलूंबर जिले के बस्सी में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पारंपरिक खेलों में स्वयं भी रस्साकसी का अनुभव लिया।
सांसद रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विकसित देश बने, और इसकी जिम्मेदारी नागरिकों पर है। स्वस्थ तन और स्वस्थ मन ही कार्यक्षमता और जीवन में सकारात्मकता लाते हैं, और खेल इस दिशा में अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल और टेलीविजन के युग में खेल मैदान सुनसान हो रहे हैं, लेकिन खेल महोत्सव के माध्यम से गांव-गांव में पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देना और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।
सांसद ने बताया कि महोत्सव तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें जन-जन और गांव-गांव से खिलाड़ी जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में सलूंबर विधानसभा संयोजक एवं उपप्रधान देवेंद्र सिंह अजबावत, छप्पन मंडल अध्यक्ष अमरलाल पटेल, सह संयोजक करण सिंह पंवार, मंडल संयोजक अर्जुन मेहता टोडा, महामंत्री मानसिंह पवार, बस्सी सामचोत उपसरपंच दोलतसिंह, विद्यालय प्राचार्य, शारीरिक शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्रामवासी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा संयोजक चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम से न केवल खेलों में रुचि बढ़ेगी, बल्कि स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.