Site icon 24 News Update

सांसद डॉ रावत ने की आतंकी हमले की कडी निंदा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कडी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य आतंकियों की कायरता और अमानवीय सोच को दर्शाता है। हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं।
सांसद डॉ रावत ने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खडा है। यह हमला न केवल कश्मीर की शांति और सौहार्द पर प्रहार है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने की साजिश है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में पूरी तत्परता और गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही नापाक मंसूबे पालने वाले आतंकियों को उनके किए की कडी सजा मिलेगी। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी श्रृद्वांजलि व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Exit mobile version