24 News Update उदयपुर। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा किए गए प्रयास रंग लाए हैं। सांसद ने खेरवाडा वासियों की परेशानियों को देखते हुए इस मामले में व्यक्तिगत रुप से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने 361 करोड रुपए का एलिवेटेड रोड स्वीकृत कर दिया है और एनएचएआई ने निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी है।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि खेरवाड़ा कस्बे में लंबे समय से एलिवेटेड रोड बनाने की चल रही मांग अब शीघ्र पूर्ण होने जा रही है। उन्होंने बताया कि कस्बे में पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने की मांग चल रही थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो गया। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनएच 48 पर खेरवाड़ा कस्बे में 361.56 करोड़ की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए 30 अक्टूबर 2025 को निविदा जारी की है।
उल्लेखनीय है कि खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड की मांग व्यापार महासंघ द्वारा लंबे समय से की जा रही थी तथा गत सितम्बर माह में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ रावत के नेतृत्व में अध्यक्ष अमित कलाल व संरक्षक पारस जैन ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में मुलाकात की थी। सांसद डॉ रावत ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार जताया है।
खेरवाडा में सांसद का आभार जताया
शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने की स्वीकृति होने की जानकारी दी तो सभी ने सांसद डॉ रावत का आभार जताया। इस दौरान पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ,खेरवाड़ा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल, खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी आहारी, उप सरपंच विक्रांत कोठारी आदि उपस्थित थे। पदाधिकारी ने एलिवेटेड ब्रिज निर्माण के शीघ्र प्रारंभ किए जाने की घोषणा पर सांसद रावत का आभार एवं अभिनंदन किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.