24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती बांसवाडा मार्ग भीलूडा गांव से पहले हनुमान मंदिर के पास कार की टक्कर से मोटर साइ्र्रकल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसें गुजरात मोडासा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की माण्डवा खापरडा थाना कोतवाली निवासी महेश कुमार 29 पुत्र नाथाजी रोत ने रिपोर्ट देते हुए बताया मेरा रिश्तेदार कमलेश 26 पुत्र पन्ना ताबीयाड निवासी बासिया फला ताबियाड थाना धम्बोला 19 सितम्बर रात्री में करीब 10 बजे अपनी मोटर साईकल लेकर बांसवाडा वाया सागवाडा होते हुए अपने गांव बासिया आने हेतु निकला जो भिलूडा गांव से पहले हनुमान मंदिर के पास जा रहा था की सामने सागवाडा की तरफ से कार चालक तेजगति गफलत लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया तथा मोटर साईकल का टक्कर मारी जिससें कमलेश ताबियाड मोटर साईकल सहित निचे गिरा जिससें उसके शरीर पर गम्भीर चोटे आई जिसे तत्काल 108 से सागवाडा सरकारी हॉस्पीटल लेकर आये जहा से शरीर पर गम्भीर चोटे आने से रेफर कर दिया जिसे परिजन कमलेश ताबियाड को गुजरात मोडासा एम्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया उसकी स्थिती गम्भीर बनी हूई है। अनुसंधान हैड कानि.मयदीप सिंह के जिम्मे कीया गया।
कार की टक्कर से मोटर साईकल सवार गम्भीर घायल

Advertisements
