Site icon 24 News Update

अपहरण व लूट की वारदात का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, लूटी हुई बाइक बरामद

Advertisements

24 News update उदयपुर। भूपालपुरा थाना पुलिस ने अपहरण और लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक युवक को सुनसान स्थान पर ले जाकर न सिर्फ उससे मारपीट की, बल्कि उसकी मोटरसाइकिल और नकदी भी लूट ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है

घटना का विवरण

प्रार्थी करण सिंह निवासी सातुड़ी की मगरी, भैरवनगर, प्रतापनगर ने 8 जुलाई 2025 को थाना भूपालपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 6 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से प्रतापनगर स्थित घर जा रहा था, तभी बीएन कॉलेज के सामने विनोद नायक उर्फ राहुल ने उसे रोका, और फिर अपने साथी चन्द्रप्रकाश रावत उर्फ जुगल को मौके पर बुला लिया।
दोनों आरोपियों ने करण सिंह को बात करने के बहाने गाड़ी में बिठाया और हस्तीमाता मंदिर के पीछे सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद 5000 रुपये नकद और उसकी हीरो स्प्लेंडर (RJ 27 AQ 7882) मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।

मामला दर्ज और पुलिस कार्रवाई

रिपोर्ट के आधार पर थाना भूपालपुरा में प्रकरण संख्या 152/2025, धारा 140(3), 126(2), 115(2), 309(6)/3(5) बीएनएस 2023* के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा तथा वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. चन्द्रप्रकाश रावत उर्फ जुगल (25 वर्ष) – निवासी रोड नंबर 1, सुभाषनगर, भूपालपुरा
  2. विनोद नायक उर्फ राहुल (22 वर्ष) – मूल निवासी भटेवर, खेरोदा, हाल निवासी वर्धमान स्कूल के पास, सुंदरवास, प्रतापनगर

अपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

Exit mobile version