24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। थाना बाघपुरा पुलिस ने 5 माह पहले हुए लूट के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 19 मार्च 2025 की शाम करीब 6:30 बजे वणीबोर (खेरवाड़ा) निवासी चन्दु पुत्र धावरा जी अपनी ससुराल नैनवारा जा रहा था। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और रास्ता रोककर तलवार दिखाते हुए उससे पैसा, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना बाघपुरा में प्रकरण संख्या 57/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 309(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 310(2), 111(1), 111(बी)(2), 111(4) भा.न्याय संहिता तथा 4/25 आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार व एक विधि विवादित बालक को डिटेन कर लूट की गई मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर लिया था। हालांकि मुख्य आरोपी प्रेमप्रकाश पुत्र बाबूलाल निवासी खांडी ओबरी (निचला फला), खेरवाड़ा, पिछले पांच माह से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन तथा बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी निगरानी व आसूचना के आधार पर प्रेमप्रकाश को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी वेलाराम के अलावा एचसी गोपाल, कांस्टेबल जीवतराम, कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

