24 News Udpate उदयपुर/गोगुंदा. थाना गोगुंदा क्षेत्र में स्थित ललित मोटर्स हीरो शोरूम में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया ₹20,820 का माल मशरूका भी बरामद कर लिया है। आरोपी बालक ने मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया है। मामले में इससे पहले तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण 300/2025 के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को ललित मोटर्स के प्रोप्राइटर विरेन्द्र सिंह राव ने रिपोर्ट दी थी कि 3 जुलाई की रात करीब 3 बजे दो अज्ञात व्यक्ति शोरूम में घुसे और करीब ₹2.80 लाख की नकदी, टायर और अन्य सामान चुरा ले गए। इस पर थाना गोगुंदा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 331(4) एवं 305(a) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत बालक अब डिटेन
प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं फरार चल रहे एक विधि से संघर्षरत बालक को विशेष टीम ने डिटेन कर लिया। पूछताछ में बालक ने चोरी की वारदात को स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने शौक और मौज-मस्ती के लिए यह अपराध अपने साथियों के साथ मिलकर किया।
पुलिस टीम की सतर्कता से हुआ खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
टीम ने किया उत्कृष्ट कार्य
इस मामले के सफल अनावरण में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही—
श्याम सिंह, थानाधिकारी गोगुंदा (टीम प्रभारी)
हितेश कुमार, उप निरीक्षक
योगेन्द्र, कानि. 1080
किशोर कुमार, कानि. 3107 (विशेष भूमिका)
रामस्वरूप, कानि. 1274 (विशेष भूमिका)
प्रताप सिंह, कानि. 1598
नारायण सिंह, कानि. 1745 (विशेष भूमिका)
शिव सिंह, कानि. 831
लोकेश रायकवाल, कानि. साइबर सेल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.