Site icon 24 News Update

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की मां का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Advertisements

24 news update जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की माता स्नेहलता सिंह (93 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थीं। सांस लेने में तकलीफ और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
सूचना मिलते ही मंत्री खींवसर सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी और चिकित्सक अस्पताल पहुंचे। मंत्री खींवसर ने स्वयं इस दुखद समाचार की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा की।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पार्थिव देह को मंत्री खींवसर के पैतृक गांव खींवसर ले जाया जाएगा। यहां शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पत्नी के निधन के बाद दूसरी बड़ी क्षति
उल्लेखनीय है कि मंत्री खींवसर को इसी वर्ष 5 जून को अपनी पत्नी प्रीति कुमारी के निधन का भी गहरा आघात झेलना पड़ा था। उस समय चिकित्सकों ने उनकी मौत को साइलेंट कार्डियक अरेस्ट से जुड़ा बताया था। अब माता के निधन से परिवार पर दूसरी बड़ी शोक की घड़ी आ गई है।

Exit mobile version