24 News Update जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का आज देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं।
29 अक्टूबर को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद परिजनों ने सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया। इसके बाद उनकी स्थिति नाजुक बनी रहने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
डॉक्टरों के अनुसार, इंद्रा देवी को ब्लड प्रेशर, कार्डियक और अस्थमा संबंधी बीमारी थी। इलाज के दौरान उन्हें हाइपॉक्सिक ब्रेन इंजरी भी हो गई थी, जिसके चलते वे बेहोश अवस्था में थीं।
इलाज के लिए एसएमएस प्रशासन ने वरिष्ठ चिकित्सकों का एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया था, जिसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर — डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी.एल. कुमावत, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशु महला शामिल थे। 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कई नेताओं ने हॉस्पिटल पहुंचकर इंद्रा देवी की कुशलक्षेम जानी थी।
अजमेर में होगा अंतिम संस्कार
इंद्रा देवी की अंतिम यात्रा 4 नवम्बर (सोमवार) को अजमेर स्थित उनके निवास 28, संत कंवरराम कॉलोनी, रामनगर से प्रारंभ होकर पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान पर संपन्न होगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का निधन, 4 नवम्बर को अंतिम संस्कार

Advertisements
