Site icon 24 News Update

राजस्थान में अब तक का सबसे महंगा वीआईपी नंबर: जयपुर में RJ60CM0001 नंबर 31 लाख में बिका

Advertisements

जयपुर। सोमवार को आरटीओ प्रथम (Jaipur RTO-I) में हुई ऑनलाइन नीलामी में आरजे 60सीएम 0001 (RJ60CM0001) नंबर ने नया रिकॉर्ड बना दिया। यह वीआईपी नंबर 31 लाख रुपए में नीलाम हुआ, जो अब तक का राजस्थान का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है।

यह नंबर करीब 3 करोड़ रुपए की ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) कार के लिए खरीदा गया है।

सोमवार सुबह से ही फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू हुई थी। कई लोगों ने बोली लगाई, लेकिन RJ60CM0001 पर प्रतिस्पर्धा सबसे ज्यादा रही। अंततः यह नंबर 31 लाख रुपए में बिका।

इस नीलामी से सरकार को अच्छा राजस्व मिला है और लोग अब वैध और पारदर्शी प्रक्रिया से वीआईपी नंबर खरीदने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। पहले जहां नंबर बेस प्राइस पर बिक जाते थे, वहीं अब फैंसी नंबर्स के लिए लाखों की बोली लगाई जा रही है।

बेटे के जन्मदिन पर दी जाएगी यह कार
यह नंबर जयपुर के कारोबारी राहुल तनेजा ने खरीदा है। उन्होंने बताया कि यह नंबर उन्होंने अपने बेटे रेहान तनेजा की नई ऑडी आरएस क्यू8 कार के लिए लिया है। रेहान का 18वां जन्मदिन 16 नवंबर को है और उसी दिन उसे यह कार गिफ्ट में दी जाएगी।

राहुल तनेजा को लग्जरी कारों और वीआईपी नंबर्स का शौक है। उन्होंने 2011 में अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के लिए RJ14CP0001 नंबर 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 में उन्होंने जैगुआर एक्सजेएल के लिए RJ45CG0001 नंबर लिया था, जो उस समय राज्य का सबसे महंगा नंबर था।

राहुल तनेजा ने कहा —

“शौक की कोई कीमत नहीं होती। मैं आज में जीता हूं। जो चीज खुशी देती है, वही करता हूं — कल का क्या पता।”

Exit mobile version