Advertisements
24 News Update जयपुर. जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित वीआईपी लाउन्ज में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग के कारण लाउन्ज में रखा एसी और सोफे जलकर खाक हो गए। इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया, लेकिन स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि से बचाव हुआ।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल, घटनास्थल को सील कर दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। कर्मचारियों के अनुसार, वीआईपी लाउन्ज में रखे सामान के जलने से रेलवे को लगभग 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

