24 News Update भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के हृदय स्थल प्रताप नगर फुटबॉल मैदान पर 1 जून से चल रहे ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का सम्मान रविवार 15 जून को किया गया गौरतलब हे कि 13 जून से प्रारंभ जिला स्तरीय 14 वर्षीय व 17 वर्षीय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का सम्मान भी साथ किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि विशिष्ट विश्नोई विशिष्ट अतिथि में करण सिंह अनिल व्यास ओम प्रकाश काबरा कैलाश कोठारी सदिक पठान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदभान बुनकर ने की संघ की ओर से सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया विशिष्ट विश्नोई ने अपने उद्बोधन में बताया कि खिलाड़ी के जीवन में अनुशासनता ओर खेल में निरंतरता अत्यधिक आवश्यक हे और अपने जीवन में खेल का काफि महत्व हे खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी स्किल्स पावर और खेल रणनीति को अब प्रति दिन अभ्यास में लाने व अच्छे प्रदर्शन के लिए बताया संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया खिलाड़ियों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय कोच लोकेश बुनकर और उनके साथ शंकर लाल जीनगर और जगदीश बुनकर ने दिया प्रशिक्षण में कुछ लड़के लड़कियों ने पहली बार इस खेल में रुचि ली और भाग लिया इसी के साथ समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को संघ की ओर से खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित किए इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष में फाइनल मेंच लेबर कॉलोनी वर्सेज शाहपुरा के मध्य खेला गया जिसमें लेबर कॉलोनी विजेता रही तथा 17 वर्ष में कोदुकोटा वर्सेज राजस्थान स्पॉटिंग के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान स्पॉटिंग विजेता रही सभी विजेता उप विजेता टीमों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने मीडिया से बात करते बताया कि इस प्रतियोगियों से दोनों वर्गों में 14 वर्ष व 17 वर्ष के 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिनको आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक प्रतिदिन अभ्यास कराया जाएगा व इनमें से भीलवाड़ा की अच्छी टीमों का चयन किया जाएगा व यही टिम्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी कार्य क्रम में दुर्गेश जोशी मिथलेश मारू कुणाल प्रहलाद सिंह सेफ़ान सोनू अविनाश खटीक आदि मौजूद थे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.