उदयपुर, 27 सितंबर – मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम के तत्वावधान में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ‘सफर 3.0 : द ट्रैवल सागा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग में दोपहर 12:30 बजे हुई।
पर्यावरण और सस्टेनेबल टूरिज्म पर जोर
कार्यक्रम की शुरुआत में पाठ्यक्रम निदेशक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद ने इस साल की थीम सस्टेनेबल टूरिज्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल प्रैक्टिस अपनाने की सलाह दी और बताया कि अधिकतर होटलों में बेहतरीन सुविधा प्रदान करने की होड़ में पर्यावरण अनुकूल प्रैक्टिस को पीछे छोड़ दिया जाता है। प्रो. हनुमान प्रसाद ने कहा कि आज पर्यटक स्वयं जागरूक होकर पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं मांग रहे हैं।
जिम्मेदार नागरिक और पर्यावरण सुरक्षा
इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज निदेशक प्रोफेसर मीरा माथुर ने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी। उन्होंने पुराने दौर में पर्यटन की प्रैक्टिस को साझा करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान प्लास्टिक का उपयोग कम करना, अपनी पानी की बोतल साथ रखना और सब्जी खरीदते समय कपड़े या पेपर बैग का उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षित रखने और न्यूनतम प्लास्टिक उपयोग की आज भी प्रासंगिकता पर जोर दिया।
रंगारंग कार्यक्रम और छात्र प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यटन दिवस की महत्ता को दर्शाया। मंच संचालन मिहिर सिंह ने किया, जबकि कविता वाचन अर्पिता ने प्रस्तुत किया और पलक खथूरिया ने पर्यटन दिवस के महत्व पर भाषण दिया।
उपस्थित शिक्षक और छात्र
कार्यक्रम में चिराग दवे, शेफ देवेंदर, चंद्रशेखर, हर्षा कुमावत, ललित, कामिनी, नारायण, लच्छू, पप्पू सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण-संरक्षण, सस्टेनेबल टूरिज्म और जिम्मेदार पर्यटन व्यवहार के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
