Site icon 24 News Update

पिछोला में उतरी राजस्थान की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर लग्जरी बोट, आंधी आए या तूफान, नहीं होगी कोई परेशानी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के जल पर्यटन इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। शहर की प्रसिद्ध पिछोला झील में शनिवार को राजस्थान की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर लग्जरी बोट का जलावतरण सांसद मन्नालाल रावत ने किया। जैसे ही यह आधुनिक और आकर्षक बोट झील की लहरों पर उतर कर इठलाने लगी, उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी और पर्यटक उमड़ पड़े। इस बोट का संचालन शिवा एंड कोरल एसोसिएट्स की ओर से किया जा रहा है। इस अत्याधुनिक बोट को खासतौर पर पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। बोट के पुर्जों को विदेश से आयात कर उदयपुर में इसे असेंबल किया गया है। इसका डिजाइन बेहद शानदार है, जिसमें नीचे और ऊपर दोनों डेक पर आरामदायक लेदर सोफों की बैठक व्यवस्था है। संचालक धर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि यह बोट ‘पैंटून’ तकनीक से बनी है, जो बेहद स्थिर और सुरक्षित होती है। आंधी-तूफान जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी यह बोट संतुलन बनाए रखती है, जिससे यात्री बिना किसी डर के सुंदर झील दृश्य का आनंद ले सकते हैं। अभी दो बोटों का संचालन किया जा रहा है। एक 25 सीटर डबल डेकर और दूसरी 20 सीटर रूफटॉप बोट है। दोनों बोट आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं और पर्यावरण की दृष्टि से पूरी तरह अनुकूल हैं। इन बोटों में पेट्रोल या डीजल का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए झील के पानी को कोई नुकसान नहीं होता। इनका संचालन इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरियों से किया जाएगा, जिनमें हाई बैकअप की सुविधा है और बैटरी लेवल को 20 प्रतिशत से नीचे नहीं जाने दिया जाता। भाटी ने बताया कि ये बोटें न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि बेहद शांत, स्मूद और आवाजरहित भी हैं। इससे झील की प्राकृतिक शांति और जीव-जंतुओं पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा उदयपुर में अब नाइट टूरिज्म की शुरूआत होनी चाहिए ताकि पर्यटन जगत को नए आयाम दिए जा सकें। यहां की शानदार झीलें व रात को मनमोहक दृश्यों का दुनियाभर के पर्यटक भी आनंद लेना चाहते हैं। नाइट टूरिज्म शहर को नई प्रतिष्ठा भी दिलाएगा।

Exit mobile version