Site icon 24 News Update

“तमिलनाडु के मोदी” चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 21 अगस्त को करेंगे नामांकन, बने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

Advertisements

24 News update नई दिल्ली, 17 जुलाई। एनडीए ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया है। भाजपा के संसदीय दल की रविवार को हुई बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा करते हुए बताया कि राधाकृष्णन 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसकी प्रक्रिया संसद भवन में पूरी की जाएगी। नामांकन के समय एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। यह फैसला जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद लिया गया है।

राधाकृष्णन का जन्म 4 मई 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ और वे 16 वर्ष की आयु से ही आरएसएस और जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े । उन्होंने बीबीए की पढ़ाई के बाद सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और संगठनात्मक कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। लोकसभा चुनाव में उन्होंने 1998 और 1999 में लगातार दो बार कोयंबटूर सीट पर शानदार जीत दर्ज की।

उनका राजनीतिक कद तब और बढ़ा जब उन्होंने 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 58वें सत्र को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में संबोधित किया। इसके बाद 2004 से 2007 तक उन्होंने तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए 93 दिन की रथ यात्रा निकाली और राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद-विरोधी संदेश दिया।

उनकी संगठन क्षमता और प्रतिबद्धता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें 2014 में ताइवान गए पहले आधिकारिक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का सदस्य बनाया और बाद में केरल भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया। वे अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। सीपी राधाकृष्णन की पत्नी का नाम श्रीमती आर सुमति है। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया और बाद में तेलंगाना, पुडुचेरी और महाराष्ट्र के अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे गए। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे हैं

राधाकृष्णन अब तक कुल पांच बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार विजयी रहे हैं। दक्षिण भारत में भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल होने के कारण उन्हें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लंबे समय से “तमिलनाडु का मोदी” कहते हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

ElectionConstituencyPartyResultVote %Opposition CandidateOpposition PartyOpposition vote %
1998 Indian general electionCoimbatoreBJPWon55.85K. R. SubbianDMK37.86
1999 Indian general electionCoimbatoreBJPWon49.21R. NallakannuCPI43.02
2004 Indian general electionCoimbatoreBJPLost38.74K. SubbarayanCPI57.46
2014 Indian general electionCoimbatoreBJPLost37.24P. NagarajanAIADMK33.62
2019 Indian general electionCoimbatoreBJPLost31.47P. R. NatarajanCPI(M)45.85
Exit mobile version