Site icon 24 News Update

ट्रेन में सोते समय चोरी हुए मोबाइल, GRP की सतर्कता से चोर पकड़ाया, iPhone बेचने पहुंचा तो हुआ खुलासा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर से इंदौर जा रही वीर भूमि एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री के दो मोबाइल फोन रात को सोते समय चोरी हो गए। घटना की रिपोर्ट पर GRP पुलिस ने तत्परता दिखाई और मोबाइल बेचने की कोशिश के दौरान आरोपी को धरदबोचा। आईफोन में लॉक होने से दुकानदार को शक हुआ और इसी सुराग से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चोरी हुए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।


स्लीपर कोच में सोते समय मोबाइल चोरी
थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि इंदौर निवासी मयंक (29) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 7 जून की रात ट्रेन संख्या 19316 वीर भूमि एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उदयपुर से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। रात को मयंक ने अपने दोनों मोबाइल सिरहाने रखकर सोने चले गए। करीब रात 11:30 बजे, जब ट्रेन निंबाहेड़ा स्टेशन पर पहुंची, तो मयंक की नींद खुली। उठने पर उन्होंने देखा कि उनके दोनों मोबाइल फोन गायब थे।

पत्नी से पूछा, मोबाइल ढूंढे, लेकिन नहीं मिले
मोबाइल गायब देखकर मयंक ने सबसे पहले अपनी पत्नी से पूछा और आसपास भी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। उन्हें अंदेशा हुआ कि किसी ने ट्रेन में सफर के दौरान ही मोबाइल चोरी कर लिए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत GRP थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

तत्परता से बनी टीम, चोर को किया गया डिटेन
रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी अनिल देवल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की। पुलिस जांच में सुभाष चौक निवासी अभिषेक (32) पुत्र रमेश दर्जी संदिग्ध पाया गया। GRP टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

चोरी की बात कबूली, मोबाइल भी बरामद
पूछताछ में अभिषेक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने ही ट्रेन से मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों मोबाइल जब्त कर लिए, जिनमें से एक महंगा iPhone भी शामिल था।

iPhone बेचने पहुंचा, लॉक देखकर दुकानदार को हुआ शक
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि चोरी के बाद आरोपी अभिषेक ने मोबाइल बेचने की कोशिश की। वह एक मोबाइल दुकान पर गया और फोन बेचने की बात कही। लेकिन जब दुकानदार ने iPhone ऑन किया, तो उसमें पासकोड लॉक लगा था और फोन अनलॉक नहीं हो पाया। इससे दुकानदार को शक हुआ कि यह फोन चोरी का हो सकता है। उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। GRP टीम मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी जुटाई। आरोपी ने बाद में चोरी करना स्वीकार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, रणजीत वर्मा और गोपाललाल की अहम भूमिका रही। थाना प्रभारी अनिल देवल ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान कीमती सामान की सुरक्षा बेहद जरूरी है। मोबाइल, पर्स आदि को सोते समय खुला न रखें। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version