24 News Update बांसवाड़ा। जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भाजपा विधायक कैलाश मीणा और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखा विवाद हो गया। विधायक ने गढ़ी थाने में धरना दिया और थानाधिकारी पर भू-माफियाओं और बजरी माफियाओं से सांठगांठ, दलाली और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान डीएसपी से बातचीत में विधायक का गुस्से और बेबसी से भरा वीडियो रविवार को सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुसाइड केस और भू-माफिया प्रकरण को लेकर थाने पहुंचे विधायक
विधायक कैलाश मीणा युवक-युवती के सामूहिक सुसाइड केस और बेड़वा पंचायत में जमीन हड़पने के मामले में लंबित कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें वहां थानाधिकारी नहीं मिले, जिससे नाराज होकर वे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि थाने में पीड़ितों की बजाय भू-माफिया और दलालों की सुनवाई होती है।
विधायक बोले- थाने में दलालों की चलती है, गरीबों से वसूली हो रही है
विधायक मीणा ने थानाधिकारी रोहित कुमार पर आरोप लगाया कि वह भू-माफिया और बजरी माफिया के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा— “थाने को धर्मशाला बना रखा है। गरीब आदिवासियों से केसों के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। दलाल थाने में बैठे हैं, और वही निर्णय ले रहे हैं।”
डीएसपी के सामने कहा— “आप नहीं आते तो बिना कपड़ों के घर भेज देता” विधायक और डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के बीच भी बहस हुई। विधायक बोले— “मैं आपके हाथ जोड़ता हूं, आपके पैर पड़ता हूं। आप नहीं आते तो सीआई को बिना कपड़ों के घर भेज देता। आपने थाने को दलालों का अड्डा बना दिया है। क्या मैं रोज रोता रहूं, मुझे सड़क पर सोना पड़ेगा, मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।” केसों में लापरवाही पर गुस्साए विधायक बोले— “एफआईआर तक दर्ज नहीं की”
विधायक ने आरोप लगाया कि— 31 मई को गढ़ी के शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती की खुदकुशी में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। बेड़वा पंचायत में फर्जी तरीके से मृत महिला के नाम की जमीन भू-माफियाओं के नाम कर दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उल्टा पीड़ित को झूठे केस में फंसा दिया गया।
वीडियो में विधायक कह रहे हैं— “मैं सीधा हूं लेकिन खराब भी हूं। कपड़े उतरवा दूंगा। ये दलालों का काम करेगा या जनप्रतिनिधियों का? शर्म नहीं आती?” सीआई बार-बार “कार्रवाई करेंगे” कहते रहे लेकिन विधायक मानने को तैयार नहीं हुए। अंत में उन्होंने चेतावनी दी— “मैं फिर धरने पर बैठ जाऊंगा, कार्रवाई नहीं हुई तो किसी को नहीं छोड़ूंगा। तनुज जैसे भू-माफियाओं पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.