- वीसी पर लगे आरोपों की जांच करने रिपोर्ट राजभवन और सरकार को भेजने का आग्रह
24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा को लेकर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से मिले और कुलपति पर लग रहे आरोपों की जांच कर रिपोर्ट राजभवन व सरकार को भेजने के लिए कहा।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन शुक्रवार को संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से मिलने के लिए गए। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्याल की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के खिलाफ कई शिकायतें मिली है, जिसमें मुख्य रूप से वह अपने कर्मचारियों से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करती है, जिससे कर्मचारियों में भी नाराजगी है। जैन ने कहा कि कुलपति प्रो. मिश्रा पर कई तरह के वित्तिय अनियमितता के भी आरोप लगे है और अपने चहेतों को लगाने के लिए नियम विरूद्ध स्टॉफ को भी परिवर्तित कर दिया है। विधायक जैन ने कहा कि वीसी प्रो. मिश्रा ने मेवाड़ की धरती पर जिस तरह से बयान दिया है वह निंदनीय है। विधायक जैन ने संभागीय आयुक्त केवलरमानी से इन सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाकर रिपोर्ट पर राजभवन और सरकार को भेजने के लिए कहा है।

