Site icon 24 News Update

विधायक डेचा ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का पत्र लिखा

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। विधानसभा सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का पत्र लिखा। विधायक डेचा कहा की राजस्थान गुजरात और मध्यप्रदेश के अधिवासियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में ब्रिटिश हुकूमत से भारत को आजाद करने अधिवासियों ने भी बलिदान दिया था। मानगढ़ धाम जहाँ पर 1500 से ज़्यादा आदिवासियों को ब्रिटिश हुकूमत ने मौत के घाट उतारा था और यही वह भूमि है जहाँ पर इस आंदोलन का नेतृत्व वागड़ संत मावजी महाराज ने किया था। उन्होंने कहा कि इस जगह पर जलियावाला बाग से भी ज़्यादा आदिवासियों ने बलिदान दिया था इस क्षेत्र की सैंडी समाज की माँग हे की मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जावे।

विधायक डेचा ने टीएसपी क्षेत्र में पद बढ़ाने का मुख्यमंत्री से निवेदन किया
सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। विधानसभा सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा ने राज्य सरकार की विभिन्न भर्तियो में टीएसपी क्षेत्र में पद बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांशु पन्थ को मिलकर पदो को बढ़ाने निवेदन किया विधायक डेचा ने कहा की वर्तमान में जारी विज्ञप्तियों में टीएसपी में बहुत कम पद स्वीकृत किए हे जिससे यहाँ के युवाओं के साथ नाइंसाफी हे। उन्होंने कहा की टीएसपी जब 2013 में लागू हुआ उसके बाद समय समय पर उसका विस्तार किया पर उस अनुपात में भर्तियो में पद नहीं बढ़ाये शंकर डेचा ने कहा की वर्तमान में जारी विज्ञप्तियों में पदो को बढ़ाया जावे ताकि यहाँ के युवाओं के साथ न्याय हो सके।

Exit mobile version