24 news update आसींद (भीलवाड़ा)। रविवार देर रात आसींद कस्बे में लेनदेन के विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह वारदात रात लगभग 11 बजे कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दुकानदार राकेश डांगी को पहले आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राकेश डांगी, जो बड़े मंदिर क्षेत्र में जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि रविवार रात वे खाना खा रहे थे तभी दानिश पठान नामक युवक का फोन आया। दानिश ने पुराने लेनदेन के पैसे लौटाने के बहाने राकेश को कृष्णा स्कूल के पास बुलाया। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचे, लेकिन मौके पर पहले से मौजूद दानिश और उसके 2-3 साथियों ने दोनों भाइयों पर अचानक हमला कर दिया।
हमले के दौरान दानिश ने राकेश पर चाकू से वार किया। राकेश लहूलुहान हो गए, वहीं मनीष ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दानिश पठान को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज ने सोमवार को आसींद बंद का आह्वान किया। सुबह 9 बजे बड़ा मंदिर परिसर में लोगों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बंद के दौरान अधिकांश दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे। घटना के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
“रुपए लेने पहुंचे दुकानदार पर जानलेवा हमला, चाकू मारकर घायल किया, आसींद में बाजार बंद”

Advertisements
