24 न्यूज अपडेट उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र के रावजी का हाटा स्थित मीठाराम मंदिर के सामने देर रात करीब 10 बजे एक नाबालिग ने आपसी कहासुनी के दौरान दूसरे नाबालिग को चाकू मार दिया। हमलावर किशोर मौके से फरार हो गया। घायल नाबालिग को परिजनों ने तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
थानाधिकारी रतनसिंह चौहान के अनुसार, कुल पांच नाबालिग दोस्त आपस में बातें कर रहे थे। अचानक बिजली चली गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान 14 वर्षीय एक लड़के ने 13 वर्षीय एक अन्य लड़के की गर्दन पीछे से पकड़ ली। इस पर बाकी साथियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान किसी एक ने चाकू निकालकर घायल की पेट के दाहिनी ओर वार कर दिया।
घटना के बाद बच्चे हमलावर किशोर को छोड़कर भाग गए। घायल नाबालिग के परिजन पास के गोपाल भवन में सब्जी की दुकान चलाते हैं। तत्काल स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों ने घायल को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किशोर की खोज शुरू कर दी है।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
उदयपुर में नाबालिग के बीच विवाद: चाकू से हमला, आरोपी फरार

Advertisements
