24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। जिले में बालश्रम के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘मासूम’ के तहत निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल से नाबालिग बालक को बालश्रम से मुक्त कराया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में 8 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालश्रम से मुक्ति और बच्चों के पुनर्वास को सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत पुलिस विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, गायत्री सेवा संस्थान और जन साहस की संयुक्त टीम ने मागरोल चौराहे पर स्थित एक होटल में दबिश दी। वहां एक नाबालिग बालक को भट्टी पर चाय बनाने जैसे खतरनाक कार्य में 12-12 घंटे तक काम करवाया जा रहा था। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा ने बताया कि रेस्क्यू के समय बालक की काउंसलिंग की गई, जिसमें उसने अपनी कठिन पारिवारिक परिस्थितियों और काम करने की मजबूरी बताई।
बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशी
तत्काल प्रभाव से बालक को बाल कल्याण समिति, चित्तौड़गढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेशानुसार उसे राजकीय किशोर गृह, चित्तौड़गढ़ में अस्थायी आश्रय दिया गया है। पुलिस थाना निम्बाहेड़ा द्वारा होटल संचालक के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम, 2015 एवं बालश्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एएसआई भूपेन्द्र सिंह, प्रभुलाल (पुलिस थाना निम्बाहेड़ा), चाइल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर करण जिनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, केस वर्कर ईरफान खान, शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, एक्शन एड यूनिसेफ से कपिल देव प्रसाद, गायत्री सेवा संस्थान से अब्दुल वाहिद, तथा जन साहस से संदीप सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे।
‘ऑपरेशन उमंग’ के तहत अब तक 12 बालश्रमिक मुक्त
उल्लेखनीय है कि इसी माह ‘ऑपरेशन उमंग’ अभियान के तहत अब तक 12 नाबालिग बालश्रमिकों को मुक्त कराया गया है। इन बच्चों का शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में नामांकन करवाने की प्रक्रिया भी जारी है। चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से आमजन से अपील की गई है कि किसी भी नाबालिग से श्रम कार्य न करवाएं। यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे बच्चों का बचपन और शिक्षा दोनों प्रभावित होती हैं। यदि किसी को कहीं भी बालश्रम या बाल शोषण की जानकारी मिले, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें।
निम्बाहेड़ा में होटल से नाबालिग बालश्रमिक रेस्क्यू, ‘मासूम’ अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई

Advertisements
