24 News Update उदयपुर। मेवाड़ धर्म प्रमुख और श्री बद्रीनाथ ध्यान योग केंद्र एवं मां कामाख्या मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने इस बार दीपावली के पावन पर्व को गंगोत्री के आपदा प्रभावित गांवों के लोगों के साथ मनाने का दिव्य संकल्प लिया है। यह संकल्प उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर लिया गया है, ताकि वहां के ग्रामीणों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। सूत जी ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम धन, अनाज, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री गांववासियों तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर गांव में मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना, मां लक्ष्मी पूजन और दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। उनके शिष्य राहुल शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि गुरुजी समय-समय पर उनके बीच आते हैं, कठिन समय में भी पीड़ितों के साथ खड़े रहते हैं और धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। उनका यह महासंकल्प सेवा, समर्पण और सनातन संस्कृति के आदर्शों का उदाहरण प्रस्तुत करता है। सर्वहित चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इस पावन सेवा कार्य में अशोक जिंदल, हरिओम गोयल, वेद प्रकाश गर्ग, स्नेह गुप्ता, निरंजन गर्ग, विनोद गुप्ता, रूपल गर्ग, अरुण गर्ग, बबिता जैन, अजय, शुभम, नितिन गर्ग और हंसराज बंसल सहित अन्य सहयोगी भी शामिल होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.