24 News Update उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान द्वारा प्रताप जयंती पर शाम को मोती मगरी गेट पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में प्रताप स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई l दल के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिथि भीमसिंह चुंडावत, मोहनलाल सालवी, गोपाल सालवी,पी. सी. खींची , थे l दल के संस्थापक लाला सालवी ने अतिथियों का स्वागत किया l सभी सदस्यों ने प्रताप के बारे में गगन भेदी नारे लगाए l मुख्य अतिथि भीमसिंह चुंडावत ने कहा कि प्रताप के त्याग की भावना से मेवाड़ कभी गुलाम नहीं रहा l इस कार्यक्रम में ओंकार जोशी, बलवंत सालवी, नरेंद्र होर , महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, हेमलता माली, रानी भाटिया, नरोतम गौड़ रमेश सोनार्थी, कौशलेंद्र कुमावत, तीर्थपाल सिंह राठौड़, सुरेश कोटिया, सुनील अहीर प्रेम प्रकाश माली सहित करीब 400 सदस्यों ने भाग लिया l
मेवाड़ प्रताप दल ने 21बंदूकों की सलामी दी

Advertisements
