24 News Update उदयपुर: प्रदेशाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह जी के आह्वान पर जिला लैब टेक्निशियन यूनियन के पदाधिकारी आज CM&HO डॉ. अशोक आदित्य से मिले जिसमें जिला अध्यक्ष दिलीप छतवानी,जिला संयोजक नरेंद्र आमेटा, सचिव प्रभुलाल तेली, तकनीशियन प्रभारी लोहित दीक्षित, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन,मनोग्य जोशी, कृष्ण कुमार मीणा ने पेरीफेरी में CHC,PHC पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन की समस्याओं ,स्टाफ की कमी, फील्ड में बढ़ता हुआ कार्यभार, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत लैब टेक्नीशियन पर बढ़ाई गई जिम्मेदारियां और CB-NAAT,TRUENAT के सैंपल ट्रांसपोर्टेशन ,Nikshay आईडी पंजीकरण आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया CM&HO के अनुसार अभी हाल ही में MNNRY के तहत 20 LAB TECHNICIAN की पोस्ट सैंक्शन हुई है ,इसके अलावा भी उन्होंने और अतिरिक्त स्टाफ की मांग के लिए पत्र लिखने का आश्वासन दिया है उन्होंने फील्ड में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन के कार्य की सराहना भी की ,सारे लैब टेक्नीशियन बहुत अच्छे तरीके से प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान में अपनी भागीदारी पूर्ण रूप से निभा रहे हैं, इसके लिए CM&HO को लैब टेक्निशियन यूनियन की तरफ से ज्ञापन दिया गया जिस पर CM&HO ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दि
लैब टेक्नीशियन केडर की समस्याओं के निराकरण बाबत ज्ञापन

Advertisements
