Site icon 24 News Update

सरकारी अस्पतालों में ‘दीपोत्सव ट्रॉमा’, कई जगह स्टाफ गायब, हैल्पर ने कर दी ईसीजी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. स्टेट डेस्क। दीपावली पर सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं लड़खड़ा गईं हैं। कई डाक्टर व अन्य स्टाफ छुट्टी पर है जिसके चलते कई ऑपरेशन टाले गए हैं तो कई जगह जांचें तक नहीं हो रही है। क्रिटिकल केयर तो बहुत दूर की कौड़ी है। जिन कर्मचारियों का काम एंट्री करना है वो पर्ची पर दवाई लिख रहे हैं। जिनको कुछ नहीं आता, वे यू ट्यूब देख कर जांचें कर रहे हैं। इन सबके बीच नेतागण व आला अधिकारी खुद दीपावली की रामा-श्यामा में या उप चुनावों में व्यस्त हैं। हमारे चुने हुए नेता अगर मोर्चा संभाल लें तो व्यवस्था सुधरने में एक मिनट भी ना लगे। मगर उनकी करूण तब जागती है व वे तभी सरकारी सिस्टम को जगाते हैं जब उनके किसी करीबी की जान इन अव्यवस्थाओं के चलते खतरे में पड़ती है। मामला जोधपुर का है। सरकारी अस्पताल के हेल्पर ने यूट्यूब देखकर कर मरीज की ईसीजी कर दी। परिजनों ने देखा तो टोका व कहा कि तुम मरीज को मार दोगे। इस पर हेल्पर ने कहा कि स्टाफ नहीं है। पावटा स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल का यह पूरा मामला है। अब इसका वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। आश्वासन पूरा होगा या नहीं यह तो नहीं पता मगर मामला गंभीर है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अस्पताल में बेड पर लेटा है दिवाली पर लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है। इनको मालूम नहीं है, मशीन कैसे चलानी है। परिजन कहता है कि भैया आप कह रहे हो कि आपने कभी ईसीजी नहीं की है। तो क्यों मरीज की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। किसी को बुला लो भैया मामला हार्ट से जुड़ा मामला है। कुछ हो गया तो क्या होगा। इस पर हेल्पर कहता है- मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं, वह दीपावली की छुट्टी पर घर गया है। मुझे कुछ नहीं करना है। सब सही जगह लगा दिया है, जो भी काम करेगी मशीन करेगी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के बयान से ही आपके लग जाएगा कि इस मामले में कार्रवाई होने वाली है या नहीं। उन्होंने कहा कि वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। मामले की सत्यता सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पॉइंट्स गलत लगाने से शरीर पर कोई इफेक्ट नहीं होता। पॉइंट सही जगह नहीं लगा है तो रिपोर्ट सही नहीं आती है।

Exit mobile version