Site icon 24 News Update

प्रवासी माहेश्वरी समाज का मेगा चिकित्सा शिविर, 234 मरीजों का हुआ उपचार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। प्रवासी माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को महेश सेवा संस्थान, चित्रकूट नगर में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीजों का परामर्श देकर उनका उपचार किया।
समाज अध्यक्ष मधुसूदन झंवर ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान 234 मरीजों का विभिन्न रोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया गया।
शिविर में शामिल विशेषज्ञों में मेडिसिन, मूत्र रोग, मधुमेह, त्वचा रोग, तंत्रिका रोग, उदर रोग, बाल रोग, हृदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग और दंत रोग के चिकित्सक शामिल थे। सभी ने निशुल्क सेवा प्रदान की।
शिविर का अवलोकन करने आए सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और उन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों को उनकी निशुल्क सेवाओं के लिए बधाई दी।
शिविर के संचालन और सहयोग के लिए डाॅ अतुल माहेश्वरी और डाॅ अमित मालानी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Exit mobile version