24 News Update उदयपुर । अखिल भारतीय सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के संगठन की द्विमासिक बैठक शनिवार को फील्ड क्लब में आयोजित की गई।
सेवानिवृत्त सीसीएफ और एनटीसीए के सदस्य राहुल भटनागर ने बताया कि बैठक में उदयपुर के पूर्व संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट भी संगठन में शामिल हुए और सभी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर भट्ट ने कहा कि राजकीय सेवा में आम जनता से बन जुड़ाव सेवानिवृत्ति के बाद भी हमेशा बना रहना चाहिए और सेवानिवृत्त अधिकारियों को अपने अनुभवों का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों को देना चाहिए। उन्होंने समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों से आह्वान किया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहे।
इस मौके पर अधिकारियों ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाली रचनात्मक गतिविधियों और उसमें अधिकारियों की भूमिका विषय पर चर्चा की। बैठक में उदयपुर मुख्यालय के सेवानिवृत अधिकारी और परिजन सम्मिलित हुए।

