उदयपुर। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट साहब आज रिटायर हो गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर आपके सामने नित नई चुनौतियां आती हैं, लेकिन टीम अच्छी हो और आपस में समन्वय हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है। टीम उदयपुर के साथ कार्य करते हुए अभूतपूर्व अनुभव मिले जिन्होंने सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल को यादगार बना दिया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भट्ट राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस उपलक्ष्य में संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भट्ट ने कहा कि संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई बार मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हालात प्रस्तुत हुए, लेकिन कार्यालय के छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर जिले में पदस्थ बडे अधिकारियों ने पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग किया। इससे सभी कार्य आसानी से होते चले गए। उन्होंने अपने सेवा काल के कई संस्मरण भी साझा किए।
इस मौके पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि किसी भी कार्य के सुचारू रूप से होने में टीम लीडर की कुशलता और नेतृत्व महत्वपूर्ण होता है। श्री भट्ट ने न केवल अधिकारी के तौर पर अपितु अभिभावक के रूप में सभी का मार्गदर्शन किया। उदयपुर के प्रति उनके लगाव के चलते ही कई ऐतिहासिक और भविष्योन्मुखी कार्य हो पाए। कार्यक्रम में टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी भी मौजूद थी। केवलरमानी को उनके पद का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला रसद अधिकारी गीतेश श्री मालवीय, डीओआईटी की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल सहित संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री भट्ट का अभिनंदन किया और उनके कार्यकाल की सराहना की।
वर्ष 2016 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने के बाद राजेंद्र भट्ट कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इनमें सहकारी समितियां उदयपुर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, डूंगरपुर और भीलवा?ा के जिला कलक्टर तथा उदयपुर संभागीय आयुक्त के पद शामिल हैं। कोरोना काल में भट्ट ने भीलवाड़ा जिले में ‘कोरोना प्रबंधन’ की बेहतरिन नजीर पेश की और भट्ट के प्रयासों से ही भीलवाड़ा मॉडल ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। इसके अलावा भट्ट ने टीएडी आयुक्त, देवस्थान आयुक्त तथा राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स निगम लिमिटेड उदयपुर के प्रबंध निदेशक के दायित्वों का भी निर्वहन किया।
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के सेवानिवृत्त होने पर कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर टीएडी आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। साथ ही खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक भगवतीप्रसाद कलाल को राजस्थान स्टेट माईंस एण्ड मिनरल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी है।
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट साहब हुए सेवानिवृत्त, प्रज्ञा केवलरमानी को दिया प्रभार, भट्ट का हुआ भव्य अभिनंदन

Advertisements
