24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भारत की युवा शतरंज प्रतिभा कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में अंडर-10 लड़कियों की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम गौरवान्वित किया। कियाना ने 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए और उनका प्रदर्शन रेटिंग 1897 रहा, जो उनके प्रारंभिक रेटिंग 1728 से उल्लेखनीय उछाल है। पूरे टूर्नामेंट में कियाना ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और क्रोएशिया की जोसिपा गैस्पारैक, कज़ाखस्तान की सद्वोकसोवा सबीना और रौबदार मरियम, फ़िडे के वित्सियुक अलेक्सेंडर, यूएसए की ईमेल्यानोवा और कम ओलिविया को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने दो मैच ड्रॉ भी खेले।
कियाना एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर की कक्षा 5 की छात्रा हैं और उनका प्रशिक्षण कोच हेमल थांकी के मार्गदर्शन में हो रहा है। उनके माता-पिता इस उपलब्धि से बेहद गौरवान्वित हैं। यह कियाना का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठवां पदक है। उन्होंने 2023 में एशियन यूथ चेस चैंपियन, 2024 में नेशनल अंडर-9 चेस चैंपियन का खिताब और अप्रैल 2025 में ग्रीस में विश्व कैडेट एवं यूथ ब्लिट्ज चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कियाना का शानदार प्रदर्शन उनके मानसिक दृढ़ता, खेल के प्रति असाधारण समर्पण और दबाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता का परिचायक है। रैपिड, ब्लिट्ज और स्टैंडर्ड तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उन्हें एक सक्षम और बहुआयामी खिलाड़ी बनाता है। कियाना नवंबर 2025 में होने वाली कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और पदक जीतने की प्रबल संभावना है। मात्र दस वर्ष की उम्र में, कियाना परिहार ने शतरंज की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और भारतीय शतरंज की सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में शुमार हो चुकी हैं।
एमडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने कहा कि कियाना की इस उपलब्धि ने न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.