24 News Update उदयपुर। एमबी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का दिवाली एवं मासिक स्नेह मिलन समारोह रविवार को विज्ञान समिति सभागार में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ अल्पाहार के उपरांत प्रातः 11 बजे हुआ, जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर आर.के. चतुर ने की। कार्यक्रम में डॉ. के.एल. कोठारी मुख्य अतिथि और श्री गणेश डागलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर शांतिलाल भंडारी भी विराजमान थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तातेड़ ने किया। उन्होंने गत बैठक का प्रतिवेदन पढ़कर सदन से अनुमोदन प्राप्त किया। महासचिव शांतिलाल भंडारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर का काव्यमय संदेश रविंद्र भटनागर ने पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम में विशेष क्षण तब आया जब श्री गणेश डागलिया के 80 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें “अग्रज सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्हें माला, शॉल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा दीपोत्सव
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि दीपावली सांस्कृतिक क्रम में परिषद के कई सदस्यों ने गीत, कविता और चुटकुलों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया।
प्रस्तुति देने वालों में श्रीमती सीता शर्मा, इंद्रमल पटवा, संजीव भारद्वाज, मंजू सिसोदिया, चंद्रसिंह जैन, पुष्पा धाकड़, सी.एस. छाजेड़, रविंद्र भटनागर, शिवरतन तिवारी, डॉ. नरेश शर्मा, सुरेश सिसोदिया, डॉ. एस.एल. जैन, प्रकाश तातेड़ और एम.पी. जैन सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। गणेश डागलिया ने अपने जीवन के रोचक संस्मरण साझा किए, वहीं मुख्य संरक्षक डॉ. के.एल. कोठारी ने दीपोत्सव पर सुंदर कविता सुनाई और सभी को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष इंजीनियर आर.के. चतुर ने भी अपने संबोधन के साथ कवितापाठ किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभाकर शाह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ग्रुप फोटो और सुरुचि भोज के साथ हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.