Site icon 24 News Update

एक वर्ष से फरार फर्जी मुहर गिरोह का मास्टरमाइंड यूपी से गिरफ्तार

Advertisements

उदयपुर। पुलिस थाना सविना ने एक वर्ष से फरार चल रहे उस शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो फ्लिपकार्ट और अमेज़न के माध्यम से कलेक्टर, एसपी, न्यायाधीश और अन्य सरकारी अधिकारियों की फर्जी मुहरें बेचने का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी को सीतापुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

नगर पश्चिम के पुलिस उप अधीक्षक ने प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान शुरू किया गया।

सीतापुर में दबिश, तकनीकी सहायता से ट्रैकिंग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (नगर पूर्व) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट्स की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और सीतापुर (UP) में दबिश देकर शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

शोभित वर्मा,
पिता: देश दीप
निवासी: दूधनाथ मंदिर के पास, चौधरी टोला, पुराना सीतापुर, थाना कोतवाली, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)

गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामग्री

टीम ने आरोपी से निम्न सामान ज़ब्त किया—

आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है और गहन पूछताछ जारी है।

अपराध का तरीका: “मधु इंटरप्राइजेज” के नाम पर धंधा

अभियुक्त ने अपनी पत्नी के नाम से ‘मधु इंटरप्राइजेज’ का GST रजिस्ट्रेशन करवाया।
इसके बाद अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर महिलाओं के कपड़ों की आड़ में—

यह ऑनलाइन नेटवर्क लंबे समय से पुलिस की निगाहों से बचता आ रहा था।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

  1. अजय सिंह राव, थानाधिकारी सविना
  2. नवीन कुमार, स.उ.नि.
  3. राजेश कुमार, कानि. 1043
  4. नाथूसिंह, कानि. 1039
Exit mobile version