Site icon 24 News Update

देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ः अलग-अलग राज्यों की 8 युवतियां और 1 दलाल गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर थाना सुखेर और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में अलग-अलग राज्यों से लाई गई 8 युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड जेठाराम उर्फ जेठापुरी अभी फरार है।

सूचना से दबिश तक: एक सुनियोजित कार्रवाई
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी बीच सूचना मिली कि सोनारिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान में कुछ दलाल अन्य राज्यों की युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार में धकेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि हेतु एक बोगस ग्राहक भेजा गया, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार आरोपित:

मुख्य सरगना जेठाराम उर्फ जेठापुरी फरार:
इस गिरोह का संचालन करने वाला मुख्य आरोपी जेठाराम उर्फ जेठापुरी है, जो युवतियों को लाने, रहने की व्यवस्था करने, तथा अन्य संसाधन मुहैया कराने का काम करता था। वह पर्दे के पीछे रहकर पूरे रैकेट को नियंत्रित करता था। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

पुलिस की तत्परता और सतर्कता:
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश बोझा तथा पुलिस उप अधीक्षक (उपनगर पश्चिम) श्री कैलाशचंद्र का सुपरविजन रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।

अनुसंधान जारी:
मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य संलिप्त दलालों और सहयोगियों की तलाश के लिए विशेष टीम सक्रिय है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


पुलिस का संदेश:
“उदयपुर में अनैतिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज विरोधी ऐसे गिरोहों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
— श्री योगेश गोयल, पुलिस अधीक्षक, उदयपुर।

Exit mobile version