फर्जी आधार कार्ड और नंबर से करता था धोखाधड़ी, सूरजपोल थाना पुलिस ने तकनीकी मदद से पकड़ा आरोपी
24 News update उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्कूटी किराए पर लेकर फरार होने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहन किराए पर लेकर उन्हें गायब कर देता था।
सूरजपोल थाना अधिकारी श्री रतन सिंह ने बताया कि दिनांक 5 अप्रैल 2025 को उदियापोल क्षेत्र में स्कूटी किराए पर देने वाले प्रार्थी शरीफ खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड और गलत मोबाइल नंबर के आधार पर दो स्कूटी किराए पर लेकर फरार हो गया है। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/25 धारा 316 (2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना सूरजपोल की टीम ने तकनीकी निगरानी और आसूचना के माध्यम से इस मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान मोहम्मद अनस भिस्ती पुत्र मोहम्मद जाहीद हुसैन, निवासी निमच दरवाजा, छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़ के रूप में करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से किराए पर लेकर फरार की गई दो स्कूटी बरामद की गई हैं। इसके अलावा एक अन्य स्कूटी व एक बाइक भी धारा 102 सीआरपीसी के तहत आरोपी के कब्जे से बरामद की गई, जिनके संबंध में आगे जांच जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
- श्री रतन सिंह, थानाधिकारी, सूरजपोल
- श्री तेज सिंह, सहायक उप निरीक्षक
- श्री गणिराज, कांस्टेबल 297
- श्री हितेन्द्र, कांस्टेबल 3103
- श्री भारमल, कांस्टेबल 555
- श्री लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल, साइबर सेल, उदयपुर
पुलिस द्वारा आरोपी से और मामलों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह किराए पर वाहनों को लेकर उनका दुरुपयोग करता था और गायब हो जाता था। पुलिस इस नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुटी है।

