24 News Update उदयपुर। पुलिस थाना बड़गांव ने फर्जी महिला को असली खातेदार बनाकर जमीन का विक्रय पत्र संपादित कर रुपये हड़पने के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है। इस प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पीड़िता ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को बदामीबाई पत्नी मोतीलाल सुथार, निवासी रकमपुरा बेडवास, थाना प्रतापनगर, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी खातेदारी की 10 बीघा जमीन रकमपुरा, बेडवास स्थित है, जिसकी किसी अन्य महिला ने स्वयं को बदामीबाई बताकर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। आरोप है कि डमी विक्रेता बनकर एक महिला ने केता अर्जुनसिंह पिता भोपालसिंह के पक्ष में विक्रय पत्र संपादित कराया, जिसमें गवाह के रूप में गजेन्द्र और हमेरसिंह के हस्ताक्षर कराए गए।
पुलिस अनुसंधान में सामने आया षड्यंत्र
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं वृत्त नगर पश्चिम के पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव के सुपरविजन में गठित टीम ने आसूचना एवं तकनीकी सहयोग से 7 जनवरी 2026 को मुख्य षड्यंत्रकर्ता अर्जुनसिंह पिता भैरूसिंह निवासी ढिकली, थाना प्रतापनगर को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है।
पहले ही पकड़े जा चुके हैं 11 आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में फर्जी बदामीबाई बनने वाली महिला सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अन्य पहलुओं की भी गहन जांच जारी है। अर्जुनसिंह पिता भैरूसिंह, निवासी
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
पूरण सिंह, थानाधिकारी बड़गांव (अनुसंधान अधिकारी), रणजीत सिंह राठौड़, सहायक उप निरीक्षक
राजेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, हैड कांस्टेबल तपेन्द्र भादु, कांस्टेबल नारायण लाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल

