Site icon 24 News Update

जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पने के मामले में एक महिला सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सविना थाना पुलिस ने जमीन हड़पने के संगठित षड्यंत्र का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर मूल खातेदारों के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर डमी खातेदार खड़े करने और फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर जमीन बेचने का गंभीर आरोप है। दिनांक 13 अगस्त 2025 को प्रार्थीया सुमिता सरोज ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनके माता-पिता एस.पी. सरोज व कुसुमलता सरोज के स्वामित्व वाली कृषि भूमि (डाकन कोटड़ा, 4250 वर्गफीट) को साल 2019 में धोखाधड़ी से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेच दिया गया।
इसमें शब्बीर खान व मोहम्मद आफताब शेख ने गवाह बनकर साथ दिया। जांच में सामने आया कि आरोपीगणों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर डमी खातेदारों को मूल मालिक बताकर उप-पंजीयक कार्यालय, उदयपुर में पेश किया और पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर जमीन बेची।

गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद शाहिद पिता चांद मोहम्मद (40) निवासी बरकत कॉलोनी, सेक्टर-12, हाल रज्जा कॉलोनी, 100 फीट मेन रोड, सविना। शब्बीर खान पिता हरदील अजीज (43) निवासी स्वराज नगर, माछला मगरा, सूरजपोल। मोहम्मद एजाज पिता मोहम्मद मुमताज (49) निवासी यूआईटी कॉलोनी, सेक्टर-12। श्रीमती अनीसा उर्फ नैना पत्नी अब्दुल फिरोज (34) निवासी अलीपुरा, थाना भूपालपुरा। मोहम्मद आफताब शेख उर्फ शाहरूख पिता स्व. मोहम्मद शरीफ शेख (33) निवासी खडग जी का चौक, खांजीपीर, सूरजपोल।

तरीका-ए-वारदात
आरोपीगणों ने–– मूल खातेदारों के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाए, महिला आरोपी अनीसा उर्फ नैना और एक अन्य को डमी खातेदार बनाकर पंजीयन अधिकारी के समक्ष पेश किया, और वर्ष 2019 में फर्जी मुख्तियारनामा आम (पावर ऑफ अटॉर्नी) तैयार कर प्रार्थी पक्ष की जमीन अन्य को बेच दी। प्रकरण संख्या 327/2025, धारा 406, 420, 467, 468, 471 व 120बी आईपीसी में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन, एएसपी शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रभारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गिरफ्तार महिला आरोपी अनीसा उर्फ नैना को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि शेष चार आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे कब से इस तरह की फर्जीवाड़ा गैंग में सक्रिय हैं और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

पुलिस टीम
अजय सिंह राव, थानाधिकारी सविना
कानि. विक्रम सिंह (1959)
कानि. छगनलाल (2533)
कानि. सतपाल सिंह (896)

Exit mobile version