Site icon 24 News Update

मस्तान बाबा का 28वां उर्स परचमकुशाई के साथ शुरू

Advertisements

24 News Update उदयपुर। मोहल्ला मल्लातलाई स्थित दरगाह पर सय्यद ख्वाजा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ मस्तान बाबा का 28वां उर्स बुधवार को परंपरागत तरीके से शुरू हुआ। उर्स का आगाज़ बाद नमाज़-ए-असर परचमकुशाई की रस्म से हुआ, जिसे मस्तान बाबा ट्रस्ट के चीफ़ सदर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. एम. इब्राहीम ने अदा किया।
इस मौके पर अजमेर शरीफ से ख्वाजा गरीब नवाज की चादर आस्ताने पर पेश की गई। परचमकुशाई के बाद हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों में लंगर तक्सीम किया गया।

धार्मिक कार्यक्रम और नातख़्वानी
बाद नमाज़-ए-ईशा औलमा-ए-किराम हज़रत आल्लमा मौलाना सैय्यद आमीनुल क़ादरी साहब ने तकरीर पेश की। इसके बाद मशहूर नातख़्वां शब्बीर बारकती सहित कई अन्य नातख़्वानों ने अपने कलाम पेश किए। इस दौरान “कैसे कह दू तूने पर्दा किया है” जैसे कलाम ने मौजूद श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

आयोजन समिति और मौजूद लोग
इस अवसर पर मस्तान बाबा ट्रस्ट के कार्यवाहक सदर सय्यद सज्जाद साबरी, नायब सदर अखिल अहमद, सेक्रेटरी इक़बाल बेग, जॉइंट सेक्रेटरी अब्दुल रशीद, खजांची दिलशाद, ट्रस्ट सदस्य खालिद शेख, पप्पू, मन्नू, सय्यद सज्जाद अली, मोहसिन खान, अम्बालाल, नूर हसन, अमजद मेवाफरोश, अय्यूब सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरे आयोजन में हजारों जायरीन शरीक हुए और दरगाह पर हाजिरी दी।

Exit mobile version