कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा । कौमी एकता के प्रतीक हज़रत इब्राहिम शाह उर्फ केली वाले बाबा साहब रहमतुल्लाह अलेह का तीन दिवसीय सद्भावना उर्स का आगाज आज 12 जून को महफिलें मिलाद और चादर शरीफ के जुलूस के साथ होगा। बुधवार को कमेटी पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
हज़रत केली वाले बाबा साहब (रजि.) के सदर हाजी आमीन खान उर्फ भूरू जागीरदार ने बताया कि आज 12 जून गुरुवार को बाद नमाज-ए-जोहर महफिलें मिलाद का आयोजन किया जाएगा। वहीं दोपहर 4 बजे हज़रत केली वाले बाबा साहब के आस्ताने से चादर शरीफ का जुलूस शानो शौकत और अकीदत के साथ निकाला जाएगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः हज़रत केली वाले बाबा साहब के आस्ताने पर पहुंचेगा। बाद नमाज-ए-ईशा महफीले कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल सलीम अल्ताफ एण्ड पार्टी गुलशनाबाद जावरा (म.प्र.) फेम – ख्वाजा तेरे मांगतो के अंदाज निराले है, जैसे सूफी कलाम पेश करेंगे, 13 जून शुक्रवार हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नदीम जाफर – ईकबाल वारसी ब्रदर्स एण्ड पार्टी जयपुर राजस्थान फैम – जो फरमाया मोहम्मद ने में हूं, इल्म का दर और अली है उसका दरवाजा जैसे सूफी कलाम पेश किए जाएंगे। एवं 14 जून शनिवार को बाद नमाज-ए-जोहर रंग की मेहफिल में सलीम अल्ताफ और नदीम जाफर – ईकबाल वारसी द्वारा संयुक्त रूप से रंग पढ़ा जाएगा, कुल की रस्म अदायगी के बाद फातेहा ख्वानी कर देश में अमन चौन खुशहाली की दुआ मांगने के साथ उर्स का समापन होगा। तत्पश्चात लंगर तकसीम किया जायेगा।
इस मौके पर उर्स संयोजक सिराज शेख, कोषाध्यक्ष इमरान खान, नायब सदर जमील खान उर्फ भाया बैट्री, हुसैन खान, जॉइंट कोषाध्यक्ष नासिर उस्ताद, इरफान खान, राजा उस्ताद, मोहसिन खान, लाला मेवाफरोश, शराफत मेवाफरोश, सदाम खान, हेदर मेव, असलम नियारगर आदि सभी कमेटी मेंबरानो ने नगर एवं क्षेत्र वासियों से उर्स में शिरकत कर उर्स को सफल बनाने की गुजारिश की है।

